3 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)> कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ये खबर लिखे जाने तक भारत के 3 विकेट 129 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर
भारत के कप्तान विराट कोहली असफल रहे और केवल 13 रन बनाकर स्पिनर रंगना हेराथ का शिकार बने। स्लिप में मैथ्यूज ने कोहली का शानदार कैच लपककर कप्तान कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। इस समय खुद पुजारा 28 रन पर खेल रहे हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
भारत के लिए ओपनर के तौर पर शिखर धवन और केएल राहुल मैदान पर उतरे। पहले विकेट के लिए केएल राहुल ने 57 रन बनाए और लंच के बाद दुर्भाग्य से रन आउट हो गए तो वहीं धवन केवल 35 रन ही बना सके। आजके मैच में केएल राहुल के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स का दिल जीत लिया। आगे क्लिक करके देखें वीडियो जब केएल राहुल ने अपने अक्ल से श्रीलंकाई क्रिकेटरों को किया हताश►