Advertisement
Advertisement

सिर झुकाए आंसू बहाए, Run Out होकर टूट गए Rahul Tripathi; देखें VIDEO

IPL 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में राहुल त्रिपाठी हाफ सेंचुरी ठोकने के बाद केकेआर के खिलाफ रन आउट हो गए। इस तरह विकेट गंवाने के कारण वो काफी निराश दिखे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 21, 2024 • 21:46 PM
सिर झुकाए आंसू बहाए, Run Out होकर टूट गए Rahul Tripathi; देखें VIDEO
सिर झुकाए आंसू बहाए, Run Out होकर टूट गए Rahul Tripathi; देखें VIDEO (Rahul Tripathi)
Advertisement

IPL 2024 का पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में SRH का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा, लेकिन दूसरी तरफ राहुल त्रिपाठी ने टीम के लिए मुश्किल समय में 35 बॉल पर 55 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी ये साहसिक इनिंग आखिर में रन आउट होकर खत्म हुई जिस वज़ह से राहुल त्रिपाठी पूरी तरह निराश नज़र आए।

टूट गए थे राहुल त्रिपाठी

Trending


ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। सुनील नारायण के ओवर की दूसरी बॉल पर अब्दुल समद ने पॉइंट की तरफ कट शॉट खेलकर एक रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी थी। इसी बीच आंद्रे रसेल ने तेजी से डाइव करके गेंद को लपक लिया।

दूसरी तरफ दोनों ही खिलाड़ी रन लेने के लिए निकल गए थे। राहुल त्रिपाठी ने आंद्रे रसेल की फील्डिंग को देखा और बीच में ही रुक गए। रसेल बॉल विकेटकीपर आर गुरबाज़ की तरफ फेंक चुके थे और इसका फायदा उठाते हुए गुरबाज़ ने भी बिना कोई गलती किये स्टंप उड़ा दिये। राहुल त्रिपाठी अभी भी क्रीज के बीच में खड़े थे और अब वो अपना विकेट रन आउट होकर गंवा चुके थे।

यही वजह है वो पूरी तरह टूट गए और आउट होने के बाद सीढ़ी पर बैठे निराश नज़र आए। वो सिर झुकाए आंसू बहा रहे थे जो कि उनकी निराश को साफ झलका रहा है। आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी टीम की आखिरी उम्मीद की तरह बैटिंग कर रहे थे। वो मैदान पर सेट हो चुके थे और उनसे टीम को कुछ और रनों की जरूरत थी, यही कारण है ऐसे आउट होने के बाद वो दर्द में दिखे।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि राहुल त्रिपाठी जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 13.2 ओवर में 121 रन था और फिर उसके बाद टीम की बैटिंग किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई। सनराइजर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement