Rajat Patidar And MS Dhoni Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम अपने नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patiday) की लीडरशिप में धमाल मचा रही है। IPL 2025 में आरसीबी रजत पाटीदार की कैप्टेंसी में अब तक दो मैच खेल चुकी है जो कि उन्होंने दोनों ही जीते हैं। इसी बीच RCB कैप्टन से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपने सीनियर प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आदर करते नज़र आए हैं। ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।
दरअसल, ये दिल छूने नज़ारा आरसीबी बनाम सीएसके मैच के खत्म होने के बाद देखने को मिला। मेहमान टीम आरसीबी 50 रनों से मैच जीत चुकी थी और अब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। इसी बीच जब रजत पाटीदार महेंद्र सिंह धोनी से हाथ मिलाने पहुंच तो उन्होंने थाला के सम्मान में पहले अपना कैप उतार दिया। ऐसा करने के बाद ही उन्होंने धोनी से हाथ मिलाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
गौरतलब है कि रजत पाटीदार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी कमाल की बैटिंग से भी दिल जीता। उन्होंने आरसीबी के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए महज़ 32 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 51 रन बनाए। इसी के साथ अब वो आरसीबी के लिए ऐसे दूसरे कैप्टन बन गए हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर अर्धशतक जड़ा है।