Rajat Patidar ने जीता दिल, MS Dhoni के साथ हाथ मिलाने से पहले उतार दिया कैप; देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर रजत पाटीदार और महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आरसीबी के कैप्टन रजत पाटीदार थाला के सम्मान ने अपना कैप उतारते दिखे हैं।

Rajat Patidar And MS Dhoni Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम अपने नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patiday) की लीडरशिप में धमाल मचा रही है। IPL 2025 में आरसीबी रजत पाटीदार की कैप्टेंसी में अब तक दो मैच खेल चुकी है जो कि उन्होंने दोनों ही जीते हैं। इसी बीच RCB कैप्टन से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपने सीनियर प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आदर करते नज़र आए हैं। ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।
दरअसल, ये दिल छूने नज़ारा आरसीबी बनाम सीएसके मैच के खत्म होने के बाद देखने को मिला। मेहमान टीम आरसीबी 50 रनों से मैच जीत चुकी थी और अब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। इसी बीच जब रजत पाटीदार महेंद्र सिंह धोनी से हाथ मिलाने पहुंच तो उन्होंने थाला के सम्मान में पहले अपना कैप उतार दिया। ऐसा करने के बाद ही उन्होंने धोनी से हाथ मिलाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Also Read
गौरतलब है कि रजत पाटीदार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी कमाल की बैटिंग से भी दिल जीता। उन्होंने आरसीबी के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए महज़ 32 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 51 रन बनाए। इसी के साथ अब वो आरसीबी के लिए ऐसे दूसरे कैप्टन बन गए हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर अर्धशतक जड़ा है।
ये भी पढ़ें: क्या Virat Kohli और Khaleel Ahmed के बीच हुई लड़ाई? सोशल मीडिया पर VIRAL हुआ ये अनदेखा VIDEO
The way Rajat Patidar removes his cap to show the respect towards MS Dhoni. pic.twitter.com/xfZyI3L0dI
— Nikhil (@TheCric8Boy) March 29, 2025ये भी पढ़ें: 6,6,4: क्रुणाल पांड्या ने दिलाया MS Dhoni को गुस्सा, फिर जो हुआ Thala फैंस का दिन बन गया; देखें VIDEO
रजत पाटीदार के अलावा सिर्फ विराट कोहली ने ही ये कारनामा किया है। उन्होंने साल 2013 में आरसीबी की कैप्टेंसी करते हुए चेपॉक के मैदान पर सीएसके के खिलाफ 47 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली थी। यानी आरसीबी के लिए लगभग 12 साल बाद किसी कैप्टन ने ये कारनामा किया है।
ये भी पढ़ें: Matheesha Pathirana ने सिर पर मारा भयंकर बाउंसर... तिलमिला गए Virat फिर जड़ दिए छक्के और चौके; देखें VIDEO
ये भी जान लीजिए कि रजत पाटीदार की कैप्टेंसी में आरसीबी ने एतिहासिक जीत हासिल की है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने CSK को लगभग 17 साल बाद उनके होम ग्राउंड पर हराया है। गौरतलब है कि इससे पहले आरसीबी ने आखिरी बार साल 2008 में सीएसके को उनके घर पर मात दी थी, जो कि 6155 दिन पहले हुआ था।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो चेपॉक में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद आरसीबी ने रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाई और वो ऐसे ये मैच 50 रनों से हार गए। ये भी जान लीजिए कि पॉइंट्स टेबल पर अब आरसीबी दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ सातवें पायदान पर है।