IPL 2025 में बीते शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 50 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी बीच मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) और सीएसके के यंग पेसर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली जहां किंग कोहली ने बेबी मलिंगा को आईना दिखा दिया।
दरअसल, हुआ यूं कि RCB की इनिंग के 11वें ओवर में मथीशा पथिराना ने एक जबरदस्त बाउंसर डालकर विराट कोहली को हेलमेट पर बॉल मारा। इसके बाद तो मानो विराट तिलमिला गए। कोहली ने बेबी मलिंगा को सबक सिखाने का फैसला किया और उन्होंने पथिराना की अगली दो गेंदों पर पहले गज़ब का छक्का और फिर चौका जड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो IPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी पढ़ें: GT vs MI Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
1st ball –
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 28, 2025
2nd ball –
That’s what it’s like facing the GEN GOLD!
Classy counter from #ViratKohli!
Watch LIVE action https://t.co/MOqwTBm0TB#IPLonJioStar #CSKvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 3 & JioHotstar! pic.twitter.com/MzSQTD1zQc