अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN ODI) के बीच बीते सोमवार, 11 नवंबर को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था जहां अफगानी टीम ने 5 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जिसके दौरान अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) बुरी तरह चोटिल हो सकते थे, लेकिन वो यहां बाल-बाल बच गए।
दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के दौरान घटी। Fancode ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसका वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राशिद खान बॉल को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज भी वहां आ जाते हैं। इसी बीच दोनों की बेहद खतरनाक भिड़ंत होने वाली होती है, लेकिन तभी गुरबाज अपने दिमाग का इस्तेमाल करके जंप करते हैं।
Hats off, Rashid Khan! #AFGvBANonFanCode pic.twitter.com/qJBsFoq4Lt
— FanCode (@FanCode) November 11, 2024
गुरबाज़ के प्रयास से राशिद खान और वो दोनों बच जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद गुरबाज़ का जूता राशिद के सिर पर लगता है और उनकी कैप नीचे गिर जाती है। इस घटना के बाद गुरबाज़ अपने साथी से माफी मांगते हैं। गौरतलब है कि यहां रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जूता जोर से राशिद के सिर पर लग सकता था, जिससे उन्हें गंभीर चोट आती हालांकि राहत की बात ये रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और अफगान के ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल होने से बच गए।