Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: गुरबाज़ का जूता और राशिद का सिर, भयंकर INJURED होते-होते बचे Rashid Khan

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडेे मुकाबले के दौरान राशिद खान बुरी तरह चोटिल होते-होते बचे।

Advertisement
WATCH: गुरबाज़ का जूता और राशिद का सिर, भयंकर INJURED होते-होते बचे Rashid Khan
WATCH: गुरबाज़ का जूता और राशिद का सिर, भयंकर INJURED होते-होते बचे Rashid Khan (Rashid Khan And Rahmanullah Gurbaz Viral Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 12, 2024 • 03:43 PM

अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN ODI) के बीच बीते सोमवार, 11 नवंबर को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था जहां अफगानी टीम ने 5 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जिसके दौरान अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) बुरी तरह चोटिल हो सकते थे, लेकिन वो यहां बाल-बाल बच गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 12, 2024 • 03:43 PM

दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के दौरान घटी। Fancode ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसका वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राशिद खान बॉल को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज भी वहां आ जाते हैं। इसी बीच दोनों की बेहद खतरनाक भिड़ंत होने वाली होती है, लेकिन तभी गुरबाज अपने दिमाग का इस्तेमाल करके जंप करते हैं।

Trending

गुरबाज़ के प्रयास से राशिद खान और वो दोनों बच जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद गुरबाज़ का जूता राशिद के सिर पर लगता है और उनकी कैप नीचे गिर जाती है। इस घटना के बाद गुरबाज़ अपने साथी से माफी मांगते हैं। गौरतलब है कि यहां रहमानुल्लाह गुरबाज़ का जूता जोर से राशिद के सिर पर लग सकता था, जिससे उन्हें गंभीर चोट आती हालांकि राहत की बात ये रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और अफगान के ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल होने से बच गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने महमूदुल्लाह (98) और मेहदी हसन मिराज (66) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 244 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 120 बॉल पर 101 रनों की शतकीय पारी, वहीं अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 77 बॉल पर नाबाद 70 रन बनाए जिसके दम पर उन्होंने महज़ 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत प्राप्त की। ये भी जान लीजिए कि अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 2-1 से हराकर ये सीरीज भी जीती है।

Advertisement

Advertisement