Rashid Khan Helicopter Shot: अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान अपनी फिरकी के दम पर दुनियाभर के बल्लेबाज़ों को अपने इशारों पर नचाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आईपीएल के बाद अब राशिद गोल्फ में अपने हाथ अज़माते नज़र आए हैं, जहां इस अफगानी खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी बैटिंग स्किल्स दिखाते हुए महेंद्र सिंह धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर सुर्खियां बटोर ली है।
राशिद खान ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह गोल्फ खेलते दिख रहे हैं। गौरतलब यह है कि गोल्फ स्टिक के साथ भी उन्होंने गोल्फ शॉट नहीं बल्कि क्रिकेट फैंस के पसंदीदा शॉट्स में से एक हेलीकॉप्टर शॉट ही खेला। राशिद का शॉट इतना दमदार था कि स्टिक से टकराने के बाद गेंद हवा में कहीं गायब ही हो गई। अफगानी स्टार का शॉट देख फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं और अब उन्होंने राशिद की तारीफों में पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।
एक फैन ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'यहां भी हेलीकॉप्टर शॉट भाई।', वहीं एक यूजर ने राशिद के लिए कहा, 'भाई गुजरात आईपीएल जीत गई है। अभी आप रेस्ट कर सकते हो।' एक यूजर ने राशिद के शॉट को देखकर खुशी से लिखा क्रिकेट की तरह बजा डाला।
