CPL 2020: राशिद खान ने जड़ा गजब छक्का, खिलाड़ी भी देखकर रह गए हैरान, देखें Video
19 अगस्त,नई दिल्ली। बुधवार को खेला गया सीपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला बारबाडोस ट्राइडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम खेला गया जहां अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान सबकी आकर्षण का...
19 अगस्त,नई दिल्ली। बुधवार को खेला गया सीपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला बारबाडोस ट्राइडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम खेला गया जहां अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान सबकी आकर्षण का केंद्र रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम एक समय पर 14.4 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन शायद अफगानिस्तान के राशिद खान अपनी टीम को इस हालात से बाहर निकालने का मन बनाकर आये थे। उन्होंने आते ही पहली गेंद पर एक जोरदार छक्का जमाया लेकिन राशिद खान ने जिस तरीके से वो छक्का मारा वो चर्चा का विषय रहा। राशिद खान द्वारा खेला गया शॉट बेहद शानदार और खूबसूरत था।
Trending
15वें ओवर की पांचवी गेंद पर राशिद के सामने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ गेंदबाजी कर रहे थे। जोसफ ने जैसे ही गेंद डाली तो उन्होंने अपने फ्रंट फुट को क्लियर किया, बैक फुट पर गए और विकेटों को ढका, और बस कलाइयों के दम पर फ्लिक करते हुए गेंद को एक शानदार छक्के के लिए भेजा। राशिद खान ने जिस तरीके से वो छक्का जमाया वो सबको दिखने में काफी आसान लगा और ऐसा लगा मानो कोई 'हॉकी फ्लिक' हो। उनके इस शॉट को देखर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
राशिद खान ने इस मैच में अपने ऑलराउंड खेल से बारबाडोस की जीत में अहम भूमिका निभाई। जहां बल्लेबाजी में उन्होंने 20 गेंदों में 2 छक्के और 2 एक चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने एविन लेविस को भी शानदार तरीके से रन आउट किया। राशिद खान ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर के साथ मिलकर टीम को एक शानदार जीत दिलाई
WHAT A SHOT
— ICC (@ICC) August 19, 2020
Barbados Tridents' Rashid Khan hit this ⚡️ six off the first ball he faced in #CPL20.pic.twitter.com/ykGCSlmCK2