सुपरमैन बनकर कैच पकड़ने वाले थे Ravi Bishnoi, चेहरे पर लगी गेंद और हो गया भयंकर हादसा; देखें VIDEO (Ravi Bishnoi Injured)
Ravi Bishnoi Injured: भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (IND vs SL 1st T20) में बीते शनिवार (27 जुलाई) 43 रनों से हराकर धूल चटाई। इसी बीच मैदान पर एक बड़ा हादसा भी हुआ। दरअसल, रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) सुपरमैन अंदाज में एक कैच पकड़ने वाले थे, लेकिन इसी बीच वो गेंद उनके हाथ से गिर गई और फिर चेहरे पर जा लगी।
आंखें के नीचे लगी चोट
ये सांस रोक देने वाली घटना श्रीलंका की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। मैदान पर कामिन्दु मेंडिस बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने रवि बिश्नोई की गेंद पर सीधा शॉट मारा था जिसके दौरान गेंदबाज़ ने अपनी तरफ आती बॉल को लपकने का प्रयास किया।