Advertisement

W,W,W: अश्विन के सामने बैज़बॉल की सिट्टी-पिट्टी गुम, बेन डकेट ने तो गिफ्ट कर दिया विकेट; देखें VIDEO

रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लिश टीम की कमर तोड़कर रख दी है। उन्होंने अपने शुरुआती पांच ओवर में ही विपक्षी टीम के टॉप-3 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया है।

Advertisement
W,W,W: अश्विन के सामने बैज़बॉल की सिट्टी-पिट्टी गुम, बेन डकेट ने तो गिफ्ट कर दिया विकेट; देखें VIDEO
W,W,W: अश्विन के सामने बैज़बॉल की सिट्टी-पिट्टी गुम, बेन डकेट ने तो गिफ्ट कर दिया विकेट; देखें VIDEO (Ravichandran Ashwin bowled Ben Duckett)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 09, 2024 • 11:16 AM

Ravichandran Ashwin bowled Ben Duckett: धर्मशाला टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) में भारतीय गेंदबाज़ों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज़ बुरी तरह संघर्ष कर रहे हैं। आलम ये है कि अटैकिंग क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड की टीम का बैज़बॉल स्टाइल उनकी दूसरी इनिंग में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के सामने घुटने पर आ गया है। जी हां, अश्विन ने पारी की शुरुआत में ही गेंद को थामा और विपक्षी टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ों को अपने पहले पांच ओवर में ही वापस पवेलियन भेज दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 09, 2024 • 11:16 AM

बेन डकेट ने तो गिफ्ट कर दिया विकेट

Trending

इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में अश्विन ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट का शिकार किया। अश्विन के ओवर की पांचवीं गेंद पर डकेट आगे बढ़कर छक्का चौका जड़ते हुए बॉल को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन उनकी ये हीरोगिरी उन पर ही भारी पड़ गई।

अश्विन ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डिलीवर किया था जिसे डकेट आगे बढ़ने के बाद अपने बैट से कनैक्ट ही नहीं कर पाए। फिर क्या था डकेट जहां से आगे बढ़े थे उन्हें वहां से आगे बढ़ते हुए वापस इंग्लिश ड्रेसिंग रूम की तरफ जाना पड़ा क्योंकि अश्विन की ये गेंद सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई थी और डकेट की पारी यहां पर समाप्त हो गई थी।

क्रॉली और पोप ने भी टेके घुटने

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि इसके बाद अश्विन ने डकेट के सलामी जोड़ीदार जैक क्रॉली और फिर इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप का बड़ा विकेट झटका। अश्विन ने जैक क्रॉली को सरफराज खान के हाथों कैच आउट करवाया और फिर ओली पोप को यशस्वी के हाथों कैच करवाकर आउट किया। डकेट महज 2 रन, जैक क्रॉली जीरो और ओली पोप सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस मैच में इंडियन टीम इंग्लैंड को एक पारी के अंतर से मात दे पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement