महिला एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष दर्द में नज़र आईं। दरअसल, श्रीलंका की बैटिंग के दौरान ऋचा घोष ने एक कैच पकड़ने के लिए दौड़ लगाई थी, लेकिन इसी बीच अपनी साथी खिलाड़ी रेणुका सिंह को भी दौड़ता देखकर वह अचानक से रुक गई। यहां उनका पैर बुरी तरह मुड़ गया और उन्हें चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
यह घटना श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में घटी। दीप्ति शर्मा की तीसरी गेंद पर लंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू बड़ा शॉट खेलना चाहती थी, लेकिन वह बॉल को बैट के साथ ठीक तरह से कनेक्ट नहीं सकी। यह गेंद उनके बैट के बाहरी किनारे से लगकर हवा में काफी ऊंची गई। गेंद को हवा में देखकर विकेटकीपर ऋचा घोष और रेणुका सिंह दोनों ने दौड़ लगा दी। रेणुका बॉल के करीब थी, ऐसे में ऋचा ने रुकने का फैसला किया, लेकिन इसी दौरान उनका पैर मुड़ गया और वह दर्द से कराहती कैमरे में कैद हुई।
इस घटना के बाद अच्छी बात यह रही है कि ऋचा घोष को गंभीर चोट नहीं लगी थी। वह पैर मुड़ जाने के बाद मैदान के बाहर जरूरी गई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग की ड्यूटी निभाती नज़र आई। ऋचा घोष की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने टीम के लिए विकेटकीपिंग की।
Richa Ghosh #WomensAsiaCup pic.twitter.com/3zYO9xRnDl
— Ranjeet - Wear Mask (@ranjeetsaini7) October 1, 2022