किस्मत के घोड़े पर सवार थे राइली रूसो, Hit Wicket होकर भी नहीं हुए आउट; देखें VIDEO
राइली रूसो ने तीसरे टी-20 मुकाबले में 48 गेंदों पर 100 रन जड़े। रूसो के बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले।
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ राइली रूसो ने भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में 208.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए शतकीय पारी खेली। इस मैच में रूसो किस्मत के घोड़े पर सवार थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 'Hit Wicket' होते देखे जा सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह आउट नहीं हुए।
हिट विकेट हुए रूसो: दरअसल, मोहम्मद सिराज ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल फेंकी थी। इस गेंद पर स्टब्स को एक रन मिला। अब फ्री हिट रूसो के पास थी, इस गेंद का फायदा उठाने के लिए रूसो क्रीज के काफी अंदर खड़े हो गए। इसी दौरान उनका पैर सीधा विकेट से जा टकराया, लेकिन यह एक नो बॉल थी जिस वज़ह से रूसो की पारी पर ब्रेक लगने से बच गया, इस घटना के बाद पारी के 20वें ओवर में उन्होंने अपना टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक पूरा किया।
Trending
सिराज ने कर दी गलती: बता दें कि भारतीय गेंदबाज़ सिराज को रूसो की गलती का फायदा मिल सकता था। दरअसल, बल्लेबाज़ का पैर विकेट से टकराता देख गेंदबाज़ ने गेंद डिलीवर नहीं की थी। लेकिन यहां अगर सिराज गेंद डिलीवर कर देते तो साउथ अफ्रीका के लिए फ्री हिट पूरी तरह से बेकार हो जाती। बता दें कि नो बॉल पर स्टब्स का कैच उमेश यादव ने पकड़ा था।
— Bleh (@rishabh2209420) October 4, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने राइली रूसो के शतक और क्विंटन डी कॉक ने 68 रनों की पारी के दम पर 227 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। भारतीय टीम को सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के लिए अब 228 रन बनाने होंगे। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 39 रन बना लिए हैं।