Rinku Singh Video: रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बीता समय बहुत शानदार रहा है। आईपीएल 2023 (IPL) में अपने बल्ले से तबाही मचाने के बाद अब यह बाएं हाथ का बल्लेबाज इंडियन टीम (Indian Cricket Team) तक का सफर तय कर चुका है। रिंकू चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और आज यानी मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल में 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाकर एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं।
जी हां, रिंकू ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेली। इस बार रिंकू का बल्ला नेपाल के गेंदबाजों पर बरसा। उन्होंने महज 15 गेंदों पर 2 चौके और 4 बड़े छक्के लगाकर कुल 37 रन ठोके। इस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 246.67 का रहा। रिंकू को एक विस्फोटक फिनिशर के रूप में देखा जाने लगा है और नेपाल के खिलाफ भी उन्होंने खुद को एक विस्फोटक फिनिशर साबित कर दिया।
Rinku Singh's day out in Blue#INDvNEP #IndiaAtAG22 @rinkusingh235 pic.twitter.com/timMWWPtDg
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 3, 2023
दरअसल भारतीय इनिंग के आखिरी ओवर में रिंकू ने नेपाली गेंदबाज़ अविनाश बोहरा की जमकर कुटाई कर दी। रिंकू ने यहां अविनाश की पहली तीन गेंदों पर एक के बाद एक बड़े शॉट लगाते हुए एक छक्का और दो चौके बटोरे। चौथी गेंद पर रिंकू ने सिंगल लिया, लेकिन आखिरी दो गेंदें भी रिंकू को ही खेलने को मिली। पहली चार गेदों से 15 रन बटोर चुके रिंकू ने आखिरी दो गेंदों पर भी एक छक्का लगाकर कुल 8 रन हासिल कर लिये और इस तरह कुल मिलाकर भारतीय टीम को 20वें ओवर से 25 रन मिले।