Ind vs Sl Day Night Test: भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से ही Rohit Sharma ने मैदान पर DRS का काफी अच्छा इस्तेमाल किया है, लेकिन इसी दौरान कई बार कैप्टन थोड़े कंफ्यूज भी नज़र आए हैं। ऐसा ही देखने को मिला बैंगलोर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जहां रोहित DRS लेने पर थोड़े कंफ्यूज नज़र आए और ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज़ Rishabh Pant ने उन्हें मनाया जिसके बाद उस पर बॉल पूरी कहानी ही बदल गई।
दरअसल बल्लेबाज़ी करने उतरी लंकाई टीम अपने तीन विकेट जल्दी गंवा चुकी थी। ऐसे में मैथ्यूज और धनंजय डी सिल्वा की जोड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश में नज़र आई, लेकिन तभी पारी का 12वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने अपनी लहराती गेंद पर डी सिल्वा को विकेटो के सामने पकड़ लिया। शमी के ओवर की चौथी बॉल सीधा बल्लेबाज़ के पैड पर जाकर लगी थी, जिसके बाद टीम में LBW की अपील की। हालांकि अपांयर ने अपील को नाकार दिया।
अंपायर के द्वारा कोई रिएक्शन ना मिलने के बाद भारतीय टीम DRS पर चर्चा करती नज़र आई, जिसके दौरान रोहित को बल्लेबाज़ नॉन आउट लगा, हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत के मनाने पर उन्होंने अंपायर के फैसले को चैलेज किया और रिव्यू देखें जाने पर ये साफ हो गया कि बॉल विकेटों पर लग रही थी और ऐसे पंत ने उस बॉल पर पूरी कहानी ही बदल डाली और डी सिल्वा को आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।