भारत में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का आगाज हो चुका है जिसका पहला मुकाबला इंडिया ए (India A) और इंडिया बी (India B) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी हिस्सा लिया है, लेकिन वो यहां पहले मैच की पहली इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए और 10 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे।
फ्लॉप हुए पंत, गिल ने पकड़ा सुपरमैन कैच
दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत इंडिया बी का हिस्सा हैं और वो पहले मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे थे। जब वो मैदान पर आए थे तब टीम अपने तीन विकेट 67 रन के स्कोर पर खो चुकी थी ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि यहां से ऋषभ पारी को संभालेंगे और एक लंबी इनिंग खेलेंगे, लेकिन ऋषभ पंत ऐसा करने में पूरी तरह नाकाम रहे।