Rishabh Pant Video: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया की पहली इनिंग के दौरान 178 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच ऋषभ पंत को किस्मत का भी भरपूर साथ मिला और एक बार तो वो बाल-बाल आउट होते-होते बचे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 104वें ओवर के दौरान घटी जिसका वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी साझा किया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को एक बड़ा छक्का जड़ने की कोशिश में क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलते हैं और इस दौरान वो बॉल को पूरी तरह मिस करते हुए चकमा खा जाते हैं। इतना ही नहीं, यहां उनका बैट भी हाथ से छूटकर दूर गिर जाता है और बॉल विकेटकीपर जेमी स्मिथ की तरफ पहुंच जाती है।