मार्नस लाबुशेन की घटिया हरकत! बॉक्सिंग-डे टेस्ट में Rohit Sharma को आया भयंकर गुस्सा; देखें VIDEO
मेलबर्न टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियन बैटर मार्नस लाबुशेन को फटकार लगाते नज़र आए जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma Angry Video: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में 145 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 72 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसी बीच उन्होंने एक ऐसी हरकत भी की जिसे देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी तरह भड़क गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लाबुशेन और रोहित का ये वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित ऑस्ट्रेलियन बैटर से बात करते हुए उन्हें फटकार लगा रहे हैं। आपको बता दे कि यहां हिटमैन इसलिए गुस्सा थे क्योंकि लाबुशेन लगातार पिच के बीच में भागकर उसे खराब कर रहे थे।
Trending
#RohitSharma gets disappointed, warns #Labuschagne for running on the pitch during the #BoxingDayTest #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/iNGMjtGXXQ
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
गौरतलब है कि जूते के नीचे लगे स्पाइक के कारण पिच खराब हो जाता है जिसके बाद खेल के आगे बढ़ने पर बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल होती है। यही वजह है लाबुशेन की ऐसी हरकत पर रोहित भड़क गए थे। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान भी इस पर बात करते दिखे। ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ रोहित और विराट दोनों गुस्सा हो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ MCG में मैदानी अंपायर्स की तरफ से लाबुशेन को कोई भी वार्निंग नहीं दी गई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास से लेकर नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले स्टीव स्मिथ तक ने अर्धशतकीय पारी खेली। सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) पचासा ठोककर आउट हो गए। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ मैदान पर टिके रहे और उन्होंने 145 बॉल का सामना करके 72 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन है।