भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में गुरुवार, 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एक फैन गर्ल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो हिटमैन से अपने दिल की बात कहती नज़र आईं।
दरअसल, ये वायरल वीडियो विराट कोहली के एक फैन पेज से साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन रोहित शर्मा को देखकर उनसे ऑटोग्राफ मांगती है। वो कहती है, 'रोहित भाई, प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो। बहुत भूख लगी है।' यहां हिटमैन फैन गर्ल की ख्वाहिश पूरी करते हैं और रुककर उन्हें ऑटोग्राफ देने लगते हैं।
Rohit Sharma's conversation with a fangirl today.#RohithSharma #ViratKohli #INDvNZ pic.twitter.com/afMBdrGZpV
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) October 22, 2024
ये भी पढ़ें: क्या Shreyas Iyer को मिलेगा धोखा? IPL 2025 से पहले KKR कर सकती है बड़ा बदलाव