क्या Shreyas Iyer को मिलेगा धोखा? IPL 2025 से पहले KKR कर सकती है बड़ा बदलाव
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है जिससे पहले मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। हालांकि इसके बावजूद केकेआर आगामी सीजन से पहले कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि केकेआर आईपीएल 2025 से पहले अपना कप्तान बदलने वाली है।
TOI की रिपोर्ट की माने तो कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी अपने कैप्टन श्रेयस अय्यर को रिटेन तो करना चाहती है, लेकिन श्रेयस उनकी पहली रिटेंशन पिक में शामिल नहीं हैं। वो टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपने पहले रिटेंशन के तौर पर टीम में चाहते हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस टीम के कप्तान होंगे या नहीं, ये भी फिलहाल तय नहीं है।
Trending
आपको बता दें कि पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर थे जो कि अब टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं। वहीं उनके साथ कोचिंग सेटअप का हिस्सा रहे अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट भी केकेआर से अलग हो चुके हैं। ऐसे में ये साफ है कि फ्रेंचाइजी में काफी सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फ्रेंचाइजी श्रेयस अय्यर को रिटेन करके कैप्टेंसी ऑफर करती है या नहीं।
Breaking:
— KKR Vibe (@KnightsVibe) October 21, 2024
-Andre Russell is the front runner to be retained by Kolkata Knight Riders.
-There is a question mark in Shreyas Iyer's retention if things does not go as per captain's liking.
-Sahil Malhotra from TOI pic.twitter.com/kNqJ7SnqWH
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि अगर श्रेयस अय्यर केकेआर के ऑफर से संतुष्ट नहीं होते तो ऐसे में ये भी हो सकता है कि वो खुद ही फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला करें और किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ मेगा ऑक्शन के जरिए जुड़ जाए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या केकेआर टीम को चैंपियन बनाने वाले कैप्टन श्रेयस अय्यर को टीम से आसानी से अलग होने देती है या नहीं।