BBL 2023: फटाफट फॉर्मेट में कई ऐसी घटनाएं घटती है जिसे देखकर खिलाड़ियों समेत फैंस सभी हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही बिग बैश लीग में देखने को मिला है। दरअसल, टूर्नामेंट के 37वें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के खिलाड़ी रॉस व्हाइटले (Ross Whiteley) को पर्थ स्कॉर्चर्स के गेंदबाज़ मैथ्यू केली (Matthew Kelly) ने कुछ इस तरह आउट किया कि बल्लेबाज़ की आखें फटी की फटी रह गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेसबॉल गेंद से चटकाया विकेट: यह घटना ब्रिसबेन हीट की बैटिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिली। Ross Whiteley अपनी इनिंग की पहली गेंद खेल रहे थे, ऐसे में मैथ्यू केली ने बल्लेबाज़ को अपनी स्लोअर फुलटॉस से फंसाया। यह गेंद बल्लेबाज़ बिल्कुल समझ नहीं सके और गेंद सीधा विकेट से टकराई। यह सब देखने में ऐसा था मानो गेंदबाज़ ने बेसबॉल के अंदाज में बॉल डिलीवर किया हो, यही कारण है आउट होने के बाद रॉस व्हाइटले भी हक्के-बक्के दिखे। इस खिलाड़ी की आंखें खुली की खुली रह गई थी।
Matt Kelly goes full baseball pitcher on Ross Whiteley
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2023
Batter up! #BBL12 pic.twitter.com/CveVMlsel7
एक बार को ऐसा लगा मानो रॉस व्हाइटले को उम्मीद थी कि अंपायर गेंद को हाईट के कारण नो बॉल करार देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि इस मैच में मैथ्यू केली ने महज 2 ओवर किये थे जिसमें उन्होंने 17 रन दिये। इस दौरान केली ने विपक्षी टीम के 2 विकेट भी झटके। वहीं Ross Whiteley की बात करें तो जहां एक तरफ वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने गेंदबाज़ी में एक ओवर किया और 11 रन लूटा दिये।