भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबला रविवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेला गया था जिसे कैरेबियाई टीम ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग की नाबाद 85 रनों की इनिंग के दम पर 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 20 ओवर में सिर्फ 165 रन ही बनाने दिये, इसी बीच कैरेबियाई स्पिनर रॉस्टन चेस ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर तिलक वर्मा का बड़ा विकेट झटका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना भारतीय इनिंग के 8वें ओवर में घटी। रॉस्टन चेस ने पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा को फंसाया था। यह युवा खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान ही शानदार फॉर्म में दिखा था, लेकिन फ्लोरिडा में खेले गए सीरीज डिसाइडर मुकाबले में वह एक गलत शॉट खेल बैठे।
Roston Chase that was an absolutely fantastic catch! pic.twitter.com/tfa7X55Ttm
— Sports Sport Reporte (@yannickatnite) August 13, 2023
तिलक वर्मा के बैट से टकराने के बाद यह गेंद सीधा गेंदबाज के दाई और गई जिसके बाद उन्होंने दाई और डाइव लगाकर एक करिश्माई कैच लपक लिया। जब रॉस्टन चेस ने यह कैच किया तब ऐसा लगा मानो वह हवा में उड़ रहे हो, यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।