VIDEO: ऋतुराज की हरकत पर फूटा फैंस का गुस्सा, ग्राउंडमैन को धक्का देते कैमरे में हुए कैद
IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ग्राउंडमैन को सेल्फी देने से इंकार करते नज़र आ रहे हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार (19 जून) को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था और अब एक बार फिर रोक दिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी नाराज नज़र आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में ऋतुराज गायकवाड़ साथी खिलाड़ी के साथ डगआउट में बैठे दिख रहे है जिसके दौरान एक ग्राउंडमैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता नज़र आता है। ऋतुराज गायकवाड़ ग्राउंडमैन की हरकत को पसंद नहीं करते और अपने हाथ से उन्हें पीछे की तरफ करते हुए सेल्फी लेने से इंकार कर देते हैं। यही कारण है अब फैंस को बल्लेबाज़ का बर्ताव काफी सख्त लग रहा है।
Trending
बता दें कि खिलाड़ियों के डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना सख्त मना है। यही कारण है क्रिकेटर्स मैदान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को अपने फोन और दूसरी चीजें जमा करा देते हैं। खिलाड़ियों को मैच के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता।
Are Groundsman allowed to carry phones in player's area? #RuturajGaikwad #INDvsSA #Bengaluru #Cricket pic.twitter.com/qRfhr9KjY2
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) June 19, 2022
Very bad and disrespectful gesture by Ruturaj Gaikwad. Sad to see these groundsmen getting treated like this pic.twitter.com/Qj6YoXIPUa
— akshat (@ReignOfVirat) June 19, 2022
बात करें अगर मुकाबले की तो सीरीज के आखिरी मैच को बारिश के कारण 19-19 ओवर का कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद जैसी ही मैच शुरू हुआ सिर्फ 3.3 ओवर के बाद मुकाबला तेज बारिश के कारण रोकना पड़ा। गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मेजबान टीम ने 28 रन तक ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं।