गुलाटी मारकर ऋतुराज गायकवाड़ से मिला जबरा फैन, मैदान में घुसकर छुए पैर; देखें VIDEO
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (MPL 2023) के पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 237.04 की स्ट्राइक रेट 64 रन ठोककर तहलका मचा दिया है।
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (Maharashtra Premier League) का पहला मुकाबला पुनेरी बप्पा (Puneri Bappa) और कोल्हापुर टस्कर्स (Kolhapur Tuskers) के बीच गुरुवार (15 जून) को खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी 64 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक आसान जीत दिलवाई। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, बीच मुकाबले में अचानक एक जबरा फैन गुलाटी मारकर मैदान पर में घुस गया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
यह घटना पुनेरी बप्पा टीम की पारी के दौरान घटी। मैदान पर ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच एक सुपर फैन ने ग्राउंड पर मौजूद सुरक्षा की धज्जियां उड़ाते हुए पहले वहां लगी तारों के ऊपर से कूद लगाई और फिर मैदान पर गुलाटी मारते हुए अंदर घुस गया। इस फैन ने मैदान में घुसकर ऋतुराज गायकवाड़ के पैरों को छुआ जिससे ये साफ होता है कि वह महज गायकवाड़ को करीब से मिलने के लिए इतना जोखिम उठा रहा था। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
Trending
याला म्हणतात सुपर फॅन #MPL सामन्यात @Ruutu1331 ची भेट घेण्यासाठी चाहत्याने दाखवली चित्याची चपळाई
— #MPL (@MaheshMGW23) June 15, 2023
व्हिडिओ सौजन्य: अझर pic.twitter.com/j5oLB7t90C
बात करें अगर ऋतुराज गायकवाड़ की तो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचाने के बाद अब महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करके 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन ठोके। पुनेरी बप्पा ने अपने कप्तान की अर्धशतकीय पारी के दम पर महज 14.1 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।
गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते समय में जिस तरह प्रदर्शन किया है उसके दम पर उन्हें जल्द ही मैदान पर भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। दरअसल, भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का एक लंबा दौरा करने वाली है। इस दौर पर गायकवाड़ को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। भारतीय चयनकर्ता आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को वेस्टइंडीज दौरे पर भेजने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर गायकवाड़ को मौका मिलता है तो वह उसे भुना पाते हैं या नहीं।