Sai Sudharsan Catch: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार, 11 अक्टूबर को भारतीय खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने एक बेहद ही गज़ब का कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि उन्होंने ये कैच शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के आठवें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर स्पिन गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल ने घुटने पर बैठकर स्वीप शॉट मारा। ये बॉल कैंपबेल के बैट से मिडिल हुआ था जिसके बाद वो सीधा शॉर्ट लेग पर तैनात खिलाड़ी साईं सुदर्शन की तरफ गई।
गौरतलब है कि इसके बाद जो हुआ उसे करिश्मा ही कहा जाएगा क्योंकि यहां साईं ने कैंपबेल के बैट से मिडिल हुई गेंद को हैरतअंगेज अंदाज़ में पकड़ लिया जिसे देखकर कैरेबियाई खिलाड़ी के मानो होश ही उड़ गए। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साईं के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।