इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (29 मई) को खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टाइटंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया।
आईपीएल 2023 में साईं सुदर्शन ने काफी प्रभावित किया है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। टूर्नामेंट के फाइनल में सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने बड़े मंच पर 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के ठोककर 96 रन बना डाले। इसी बीच शांत स्वभाव के सुदर्शन ने तुषार देशपांडे को अपना रौद्र रूप दिखाया और उनके ओवर में एक के बाद एक बाउंड्री की बरसात कर दी।
यह घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। तुषार देशपांडे अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे और यहां सुदर्शन ने उन्हें निशाने पर लिया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने देशपांडे की पहली ही गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर निकलकर स्कूप शॉट खेला जिसके बाद गेंद बैट के ऊपरी किनारे से टकराकर छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।
Sai Sudharsan masterclass in the IPL 2023 Final. pic.twitter.com/SiRywPhOqz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2023