Advertisement

6,4,4,4: बेरहम बने साईं, धोनी के गेंदबाज़ को फाइनल में जमकर दिया कूट; देखें VIDEO

साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के ठोककर 96 रनों की पारी खेली। इस दौरान वह तुषार देशपांडे पर जमकर बरसे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 29, 2023 • 21:29 PM
6,4,4,4: बेरहम बने साईं, धोनी के गेंदबाज़ को फाइनल में जमकर दिया कूट; देखें VIDEO
6,4,4,4: बेरहम बने साईं, धोनी के गेंदबाज़ को फाइनल में जमकर दिया कूट; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (29 मई) को खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टाइटंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया।

आईपीएल 2023 में साईं सुदर्शन ने काफी प्रभावित किया है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। टूर्नामेंट के फाइनल में सुदर्शन का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने बड़े मंच पर 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के ठोककर 96 रन बना डाले। इसी बीच शांत स्वभाव के सुदर्शन ने तुषार देशपांडे को अपना रौद्र रूप दिखाया और उनके ओवर में एक के बाद एक बाउंड्री की बरसात कर दी।

Trending


यह घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। तुषार देशपांडे अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे और यहां सुदर्शन ने उन्हें निशाने पर लिया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने देशपांडे की पहली ही गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर निकलकर स्कूप शॉट खेला जिसके बाद गेंद बैट के ऊपरी किनारे से टकराकर छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।

सुदर्शन को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और यहां से फिर वह रुके नहीं। अगली तीन गेंदों पर सुदर्शन ने देशपांडे को संभलने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक तीन गजब चौके जड़ दिये। इस दौरान धोनी का यह गेंदबाज़ बेबस नज़र आया। इस ओवर से गुजरात टाइटंस को पूरे 17 रन मिले। वहीं तुषार देशपांडे के चार ओवर से मेजबानों ने 56 ओवर हासिल किये। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए। तुषार देशपांडे के अलावा, मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 44 रन खर्चे। वहीं महेश थीक्षाना ने 36 और दीपक चाहर ने 38 रन लुटाए। यही वजह है गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में आसानी से 214 रन बना लिये हैं। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए सुपर किंग्स को 215 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement