Advertisement

साजिद खान ने उतारी शिखर धवन की नकल, विकेट लेने के बाद 'गब्बर स्टाइल' में किया सेलिब्रेशन, देखें VIDEO

Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है।

Advertisement
Cricket Image for साजिद खान ने उतारी शिखर धवन की नकल, विकेट लेने के बाद 'गब्बर स्टाइल' में किया सेलि
Cricket Image for साजिद खान ने उतारी शिखर धवन की नकल, विकेट लेने के बाद 'गब्बर स्टाइल' में किया सेलि (Watch Sajid Khan Celebrate Travis Head Wicket In Shikhar Dhawan Style 2nd Test Against Australia)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 13, 2022 • 04:05 PM

Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मेहमान टीम काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज़ Sajid Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये गेंदबाज़ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ Shikhar Dhawan की नकल करता नज़र आ रहा हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 13, 2022 • 04:05 PM

दरअसल, मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 121वें ओवर की दूसरी बॉल पर साजिद खान ने अपनी स्पिन के जाल में कंगारू बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को फंसाया, जिसके बाद बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ विकेटो के सामने पाया गया और अंपायर ने अपनी उंगली को उठाते हुए आउट का इशारा कर दिया। ये सब घटने के बाद साजिद कैमरे में कैद हुए जो कि भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ शिखर धवन की तरह 'गब्बर स्टाइल' में अपनी विकेट को सेलिब्रेट कर रहे थे। यहीं वज़ह है कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Trending

गौरतलब है कि इस खास सेलिब्रेशन की शुरूआत शिखर धवन ने ही की थी। दरअसल शिखर धवन को कबड्डी देखना काफी पसंद है, जिस वज़ह से उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर इसी तरह सेलिब्रेशन करना शुरू किया और देखते ही देखते क्रिकेट फैंस को भी शिखर का ये अंदाज काफी पसंद आया।

बता दें कि शिखर धवन जल्द ही मैदान पर अपने जलवे बिखरते नज़र आने वाले हैं। इस साल ये धाकड़ बल्लेबाज़ आईपीएल में पंजाब किंग्स की जर्सी में नज़र आने वाला है। पंजाब की टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में पूरे 8.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं बात करें अगर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 413 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement