Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मेहमान टीम काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज़ Sajid Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये गेंदबाज़ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ Shikhar Dhawan की नकल करता नज़र आ रहा हैं।
दरअसल, मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 121वें ओवर की दूसरी बॉल पर साजिद खान ने अपनी स्पिन के जाल में कंगारू बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को फंसाया, जिसके बाद बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ विकेटो के सामने पाया गया और अंपायर ने अपनी उंगली को उठाते हुए आउट का इशारा कर दिया। ये सब घटने के बाद साजिद कैमरे में कैद हुए जो कि भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ शिखर धवन की तरह 'गब्बर स्टाइल' में अपनी विकेट को सेलिब्रेट कर रहे थे। यहीं वज़ह है कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि इस खास सेलिब्रेशन की शुरूआत शिखर धवन ने ही की थी। दरअसल शिखर धवन को कबड्डी देखना काफी पसंद है, जिस वज़ह से उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर इसी तरह सेलिब्रेशन करना शुरू किया और देखते ही देखते क्रिकेट फैंस को भी शिखर का ये अंदाज काफी पसंद आया।
Travis Heads back @SajidKhan244 gets the breakthrough after lunch!#BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/X9n8Oj6UDv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2022