Sam Billings Vs Ravi Bishnoi: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद ही रोमांचक जंग में 2 रनों से हरा दिया है। इस मैच के दौरान सैम बिलिंग्स और रवि बिश्नोई के बीच एक छोटी से जंग भी देखने को मिली, जिसके दौरान पहले तो सैम बिलिंग्स काफी भारी नज़र आए लेकिन अंत में बिश्नोई ने अपनी फिरकी का जादू बिखेर दिया।
कोलकाता के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसी दौरान बिलिंग्स ने जरूरी रेन रेट को ध्यान में रखते हुए रवि बिश्नोई के खिलाफ अपने घुटने पर बैठकर बड़ा छक्का लगाया। लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर बिश्नोई ने भी वापसी की और इस इंग्लिश बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
ये घटना केकेआर की पारी के 16वें ओवर की है। रवि बिश्नोई की तीसरी गेंद पर सेट बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स ने बड़े शॉट खेलने की जिम्मेदारी उठाई और अपने घुटने पर बैठकर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरह छक्का जड़ दिया।