Advertisement

4,4,4,4,4: नितीश राणा ने लिया आवेश का रिमांड, 5 गेंदो पर जड़े 5 चौके; देखें VIDEO

Nitish Rana vs Avesh Khan: केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ नितीश राणा लखनऊ के युवा गेंदबाज़ आवेश खान पर जमकर बरसे और उनके पहले ओवर में 5 करारे चौके जड़ दिए।

Advertisement
Cricket Image for 4,4,4,4,4: नितीश राणा ने लिया आवेश का रिमांड, 5 गेंदो पर जड़े 5 चौके; देखें VIDEO
Cricket Image for 4,4,4,4,4: नितीश राणा ने लिया आवेश का रिमांड, 5 गेंदो पर जड़े 5 चौके; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 18, 2022 • 10:50 PM

Nitish Rana vs Avesh Khan: कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ के खिलाफ बुधवार (18 मई) को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए 211 रनों की दरकार है। इस मैच में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ नितीश राणा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और टीम के लिए 42 रनों की पारी खेली। इसी बीच नितीश राणा आवेश खान पर जमकर बरसे और इस युवा गेंदबाज़ के ओवर में एक या दो नहीं पूरे 5 चौके जड़ दिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 18, 2022 • 10:50 PM

लखनऊ के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने दो विकेट 9 रनों के स्कोर तक ही गंवा दिए थे। इसके बाद मैदान पर नितीश राणा ने टीम की पारी को संभाला और विस्फोटक अंदाज में शॉट्स लगाने शुरू किए। राणा ने 22 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। जिसके दौरान उन्होंने आवेश का जमकर रिमांड लिया। 

Trending

ये घटना पावरप्ले के चौथे ओवर की है। आवेश अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे और नितीश राणा ने उन्हें निशाने पर लेने का फैसला किया। आवेश की पहली गेंद वाइड थी, जिसके बाद अगली गेंद पर राणा को किस्मत का साथ मिला और उनके बल्ले का टॉप एज लगकर बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई।

लेकिन इसके बाद राणा ने अपना असली रूप दिखाया और आवेश के खिलाफ सिर्फ तीसरी गेंद के अलावा हर गेंद पर एक के बाद करारे चौके मारे। अगर पहले चौके को छोड़ दिया जाए तो बाकि सभी शॉट्स नितीश के बल्ले के मिडिल से निकले थे। वहीं बात करें अगर आवेश की तो उन्होंने इस ओवर से पूरे 21 रन खर्चे, जो कि उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि लखनऊ के लिए राणा विकेट कृष्णप्पा गौतम ने हासिल किया, जिसके बाद लखनऊ के गेंदबाज़ केकेआर की पारी पर थोड़ा ब्रेक लगाने में कामियाब हो सके।

ये भी पढ़े: गुस्से से बौखलाए चक्रवर्ती, 109kph की स्पीड से डी कॉक को मारी बाउंसर

Advertisement

Advertisement