IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार पेसर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को एक गज़ब यॉर्कर मारकर क्लीन बोल्ड किया। इस मैच में क्लासेन SRH की इनिंग को हाफ सेंचुरी जड़कर पटरी पर ले आए थे। यहां से अब वो बेरहमी से विपक्षी गेंदबाज़ों की पिटाई करने के मूड में थे, लेकिन संदीप ने ऐसा होने नहीं दिया और क्लासेन को बोल्ड करके उनका घमंड और प्लान दोनों ही चकनाचूर कर दिये।
संदीप का ये यॉर्कर सनराइजर्स की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। क्लासेन ने कुछ ही समय पहले अपना अर्धशतक पूरा किया था और अब वो अपनी टीम को तगड़ा फिनिश देने के मूड में थे। संदीप को भी क्लासेन के इरादे पता थे, ऐसे में उन्होंने अपने पॉकेट से बॉलर्स के सबसे कारगार हथियार यॉर्कर को निकाला।
TIMBER!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
Sandeep Sharma nails a pitch perfect yorker
Heinrich Klaasen departs!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #SRHvRR | #Qualifier2 | #TheFinalCall pic.twitter.com/1AIXJekOWu
संदीप ने सीधा ओवर की पहली ही बॉल क्लासेन के पैर पर सटीक यॉर्कर डिलीवर की जिस पर क्लासेन गच्चा खा गए। क्लासेन ने गेंद को खोदकर निकालकर छक्का मारने की पूरी कोशिश की, लेकिन यहां वो ऐसा नहीं कर पाए। ये बॉल सीधा मिडिल स्टंप और लेग स्टंप पर जाकर टकराया और क्लासेन की पारी पूरी तरह खत्म हो गई।