Advertisement
Advertisement
Advertisement

संदीप Rocked क्लासेन Shocked! यॉर्कर से किया KILL; देखें VIDEO

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार पेसर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को एक गज़ब यॉर्कर मारकर क्लीन बोल्ड किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 25, 2024 • 11:40 AM
संदीप Rocked क्लासेन Shocked! यॉर्कर से किया KILL; देखें VIDEO
संदीप Rocked क्लासेन Shocked! यॉर्कर से किया KILL; देखें VIDEO (Sandeep Sharma bolwed Heinrich Klaasen)
Advertisement

IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार पेसर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को एक गज़ब यॉर्कर मारकर क्लीन बोल्ड किया। इस मैच में क्लासेन SRH की इनिंग को हाफ सेंचुरी जड़कर पटरी पर ले आए थे। यहां से अब वो बेरहमी से विपक्षी गेंदबाज़ों की पिटाई करने के मूड में थे, लेकिन संदीप ने ऐसा होने नहीं दिया और क्लासेन को बोल्ड करके उनका घमंड और प्लान दोनों ही चकनाचूर कर दिये।

संदीप का ये यॉर्कर सनराइजर्स की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। क्लासेन ने कुछ ही समय पहले अपना अर्धशतक पूरा किया था और अब वो अपनी टीम को तगड़ा फिनिश देने के मूड में थे। संदीप को भी क्लासेन के इरादे पता थे, ऐसे में उन्होंने अपने पॉकेट से बॉलर्स के सबसे कारगार हथियार यॉर्कर को निकाला।

Trending


संदीप ने सीधा ओवर की पहली ही बॉल क्लासेन के पैर पर सटीक यॉर्कर डिलीवर की जिस पर क्लासेन गच्चा खा गए। क्लासेन ने गेंद को खोदकर निकालकर छक्का मारने की पूरी कोशिश की, लेकिन यहां वो ऐसा नहीं कर पाए। ये बॉल सीधा मिडिल स्टंप और लेग स्टंप पर जाकर टकराया और क्लासेन की पारी पूरी तरह खत्म हो गई।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि संदीप ने क्लासेन के अलावा ट्रेविस हेड का भी बड़ा विकेट चटकाया था। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट झटके थे। ये भी जान लीजिए कि संदीप शर्मा को ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन फिर अचानक पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के एक बॉलर को चोट लगी जिसके बाद संदीप की आईपीएल और आरआर की टीम में बतौर रिप्लेसमेंट बॉलर एंट्री हुई।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement