IND vs ENG 3rd Test: धोखा नहीं देगा सरफराज... नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO (Sarfaraz Khan)
IND vs ENG 3rd Test: भारतीय युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने डेब्यू टेस्ट में धमाल मचा दिया और इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में लगातार दोनों ही इनिंग में अर्धशकतीय पारी खेली। इसी बीच उन्होंने ये भी साबित कर दिया है कि वो सितारों से सजी इंडियन टेस्ट टीम (Indian Test Team) में लंबे समय के लिए अपनी जगह बना सकते हैं और वो अपने बल्ले से किसी को भी निराश नहीं करेंगे।
रेहान के काल बने सरफराज
भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में सरफराज खान ने 72 गेंदों पर 68 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 बड़े छक्के लगाए। खास बात ये है कि इसी बीच कप्तान रोहित ने ड्रेसिंग रूम से इशारा करके सरफराज और यशस्वी को वापस मैदान पर लौटकर एक ओवर और खेलने के लिए कहा था जिसमें वो चाहते थे कि ये युवा खिलाड़ी कुछ बड़े शॉट खेलकर रन जोड़े।