भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th Test) के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक बवाल कैच पकड़कर सभी फैंस का दिल जीत लिया। सरफराज ने कुलदीप (Kuldeep Yadav) की गेंद पर टॉम हॉर्टले (Tom Hartley) का कैच पकड़कर इंडियन टीम को सफलता दिलवाई और अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
सरफराज का ये अद्भूत कैच इंग्लिश टीम के 40वें ओवर में देखने को मिला। टॉम हार्टले अपनी टीम की इनिंग को संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच वो कुलदीप यादव के सामने गलती कर बैठे। उन्होंने घुटने पर बैठकर भारतीय स्पिनर को बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया था।
इसी बीच वो बॉल को बैट से मिडिल नहीं कर सके और डीप मिड ऑन पर सरफराज को कैच दे बैठे। सरफराज ने जब गेंद को हवा में देखा था तब उन्होंने एक दौड़ लगाने के बाद सामने की तरह डाइव करके कैच लपका। सरफराज का कैच देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज़ कुलदीप यादव तक झूम उठे थे और जश्न मानते कैमरे में कैद हुए।