IND vs AUS, WTC Final: कोना भरत के काल बने बोलैंड, हवा में बॉल लहराकर कर डाला क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत ने एक बार फिर टीम और फैंस को निराश किया है। WTC Final में कोना भरत भारतीय टीम की पहली इनिंग में महज 5 रन बनाकर आउट हुए हैं।
![IND vs AUS, WTC Final: कोना भरत के काल बने बोलैंड, हवा में बॉल लहराकर कर डाला क्लीन बोल्ड; देखें VID IND vs AUS, WTC Final: कोना भरत के काल बने बोलैंड, हवा में बॉल लहराकर कर डाला क्लीन बोल्ड; देखें VID](https://img.cricketnmore.com/uploads/2023/06/watch-scott-boland-clean-bowled-ks-bharat-ind-vs-aus-wtc-2023-final-mdl.jpg)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का तीसरा दिन, भारतीय फैंस को विकेटकीपर बल्लेबाज़ कोना भरत से काफी उम्मीदें थी, लेकिन भरत बड़े मंच पर एक बार फिर खुद को साबित करने में नाकाम रहे और सभी को निराश करके सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ को तीसरे दिन के खेल के पहले ओवर में स्कॉट बोलैंड ने अपने लहराती और आग उगलती गेंद पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्कॉट बोलैंड ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद बिना समय गंवाए ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता महज दूसरी गेंद पर दिला दी। श्रीकर भरत बोलैंड के सामने थे। यहां बोलैंड ने गुड लेंथ पर एक इनस्विंग गेंद डालकर विपक्षी बल्लेबाज का शिकार किया। यहां भरत डिफेंस करना था, लेकिन अपनी तरफ आती आग उगलती और लहराती गेंद को वह पढ़ नहीं सके जिसके बाद गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप में घुस गई।
Trending
When the commentators for KS Bharat were saying that names are made like this, at the same time Bharat clean bowled said that indeed names are made like this.
— Fahmidah Yousfi (@fahmidahyousfi) June 9, 2023
Only Miracle can save India #WTCFinal2023 pic.twitter.com/NZRH67JGGK
बता दें कि WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम के सामने यह एक बड़ा सवाल था कि विकेटकीपर बैटर के तौर पर श्रीकर भरत को टीम में चुना जाए या आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी ईशान किशन को मौका दिया जाए। कई दिग्गजों की पसंद ईशान किशन थे, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल श्रीकर भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला बहुत कामियाब होता नज़र नहीं आया है। भरत अब तक 4 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उनके बैट से सिर्फ 101 रन ही बनाए हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड