Shadab Khan Viral Video: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने एक बेहद ही शर्मनाक हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शादाब ने तोड़ा नन्हे फैन का दिल
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने ये शर्मनाक हरकत न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते हुए की। मैदान पर फिल एलन और टिम सेफर्ट की जोड़ी बैटिंग कर रही थी, जिसके दौरान पाकिस्तान के लिए दूसरा ओवर मोहम्मद अली करने आए थे। यहां उनकी तीसरी बॉल पर फिन एलन ने आगे बढ़कर एक शानदार छक्का जड़ा जिसके बाद ये गेंद बाउंड्री रोप के पार गिरा और उसे देखकर एक नन्हा फैन बॉल को लेने के इरादे से वहां भागकर पहुंचा।