X close
X close

6,4,1,4,1,6: आशा के चेहरे पर छाई निराशा, शेफाली-लैनिंग ने 1 ओवर में ठोके 22 रन

शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई। उन्होंने आशा सोभना के ओवर में 22 रन कूटे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 05, 2023 • 16:58 PM

WPL 2023: वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने मिलकर विपक्षी गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की। इन दोनों ही आक्रमक खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दौरान उन्होंने खूब चौके-छक्के लगाए।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों की दोनों ही खिलाड़ी खूब पिटाई कर रहे थे, ऐसे में कप्तान मंधाना ने दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ सोभना आशा को गेंद सौंपकर विकेट की उम्मीद लगाई, लेकिन कप्तान का यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और इस ओवर में शेफाली-लैनिंग ने मिलकर 2 चौके और 2 छक्के जड़कर पूरे 22 रन लूट लिये।

Trending


यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। आशा ने अपने पहले ओवर में 7 रन खर्चे थे, ऐसे में कहीं ना कहीं कप्तान स्मृति को उनसे एक किफायती ओवर की उम्मीद थी। लेकिन दूसरी तरफ बैट को तलवार बना चुकी शेफाली और मेग लैनिंग के विचार अलग थे। शेफाली पूरे आक्रमक मूड में नज़र आई और उन्होंने आशा की पहली ही गेंद को आगे बढ़कर छक्के के लिए भेज दिया। इतना ही नहीं बल्कि अगली गेंद पर शेफाली ने घुटने पर बैठकर चौका जड़ा।

2 गेदों पर 10 रन बटोरने के बाद शेफाली ने एक रन लेकर कप्तान लैनिंग को स्ट्राइक सौंपी। हालांकि यहां भी कुछ अंतर देखने को नहीं मिला और लैनिंग ने भी अगली गेंद पर चौका ठोक दिया। अंतिम दो गेंदों पर एक सिंगल और एक छक्का आया। जिसके दम पर दिल्ली की टीम ने ओवर से पूरे 22 रन हासिल कर लिये और गेंदबाज़ आशा के चेहरे पर निराशा देखने को मिली।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि शेफाली वर्मा ने RCB के खिलाफ 45 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.67 का रहा। दूसरी तरफ मेग लैनिंग ने 43 गेंदों पर 14 चौके जड़कर कुल 72 रन ठोके।