पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी बीते समय में अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे थे, लेकिन रविवार(6 नवंबर) को उन्होंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 41वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करके 4 विकेट चटकाए और अपनी खोई हुई फॉर्म वापस प्राप्त कर ली। इस मैच में जहां शाहीन बेहतरीन लय में दिखे, वहीं दूसरी तरफ मैच के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के लिए एक मैसेज भी दिया।
पाकिस्तान बांग्लादेश मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने अफरीदी से सवाल करते हुए पूछा, 'आप उन लाखों करोड़ों फैंस को क्या संदेश देंगे जिन्होंने दो मैच हारने के बाद भी टीम पर विश्वास नहीं खोया।' इस सवाल का जवाब देने से पहले अफरीदी के चेहरे पर एक मुस्कान आई और फिर उन्होंने बोलना शुरू किया।
अफरीदी थोड़े भावुक होकर बोले, 'मुझे लगता है कि हम फैंस की वज़ह से ही सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। हमारे साथ उनकी दुआएं हैं, जो वह करते हैं। कभी-कभी दिल को ऐसा लगता है कि जो हमारे टॉप के क्रिकेटर हैं उन्हें भी टीम को मुश्किल समय में सपोर्ट करना चाहिए। ऐसा नहीं कि जब हम फाइनल या सेमीफाइनल में जीते तभी सपोर्ट करें। मुझे लगता है कि टीम को सपोर्ट चाहिए जब वह हारे। और लोगों की वज़ह से ही हम सेमीफाइनल जीते, उनकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहा।'
Shaheen Shah : Jo hamaray Top cricketers Hain unko chaia mushkil time mai Team ko support karay pic.twitter.com/aYuEznetZX
— (@shizzapizzaa) November 6, 2022