आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मुकाबला नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच शनिवार (28 अक्टूबर) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने एक शानदार रिव्यू लेकर अंपायर के फैसले को ही पलट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना नीदरलैंड्स की इनिंग के 27वें ओवर में घटी। तस्कीन अहमद यह ओवर कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ बेस डी लीडे को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके एक शॉट बॉल पर फंसाया था। यहां बेस डी लीडे गेंद की पेस से चकमा खा गए थे।
यह गेंद डिलीवर होने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और गेंदबाज़ तस्कीन अहमद काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने जोर-जोर से बल्लेबाज़ के आउट होने की अपील की। हालांकि यहां विकेटकीपर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। दूसरी तरफ अंपायर का भी यही मानना था कि यहां बल्लेबाज़ आउट नहीं है। ऐसे में शाकिब ने DRS का इस्तेमाल करने का फैसला किया। शाकिब ने रिव्यू लिया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने घटना को जांचा। यहां घटना का रिप्ले देखा गया जिससे यह साफ हुआ कि बल्लेबाज़ का बैट का ऐज गेंद पर लगा था जिस वजह से वह आउट है।