शमर जोसेफ की घातक बाउंसर ख्वाजा के चेहरे पर लगी, बुरी तरह चोटिल हुआ बल्लेबाज़; देखें VIDEO
एडिलेड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा शमर जोसेफ की बाउंसर से चोटिल हो गए। इस घटना के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
Usman Khawaja Injured: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ये मैच मेजबान टीम ने बेहद आसानी से जीता, लेकिन इसी बीच कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपनी आग उगलती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। इसी बीच शमर जोसेफ ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को भी एक जबरदस्त बाउंसर मारा जो कि सीधा बल्लेबाज़ के चेहरे से टकराया और वो बुरी तरह चोटिल हो गए।
जोसेफ की ये घातक गेंद उस्मान ख्वाजा के सीधा हेलमेट पर लगी थी। ये घटना घटने के बाद ख्वाजा बेहद दर्द में नजर आए। मैदान पर फिजियो ने आकर ख्वाजा की मदद भी की, लेकिन वो बेहतर महसूस नहीं कर सके थे जिस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ड होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। आपको बता दें कि ख्वाजा को अस्पताल में चोट की जांच के लिए ले भर्ती करवाया गया जिसके बाद उन्हें जगड़े में फ्रैक्चर की खबर सामने आई है।
Trending
A nasty moment as Usman Khawaja is hit on the chin by a Shamar Joseph short ball #AUSvWI pic.twitter.com/nF5nFqxgJJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2024