Shamar Joseph Bowled Aiden Markram: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (West Indies vs South Africa 2nd Test) प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग के दौरान वेस्टइंडीज के यंग पेसर शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपनी घातक बॉलिंग के खूब तबाही मचाई। उन्होंने सिर्फ 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए और इसी बीच एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को भी अपनी बुलेट बॉल से क्लीन बोल्ड कर डाला।
खड़े-खड़े आउट हुए एडेन मार्कराम
ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिली। शमर जोसेफ अपना चौथा ओवर करने आए थे। इसी बीच उन्होंने एडेन मार्कराम को फंसाने के लिए एक तेज तर्रार इनस्विंग बॉल डिलीवर की। यहां एडेन मार्कराम को लगा कि शमर जोसेफ की ये बॉल पिच से टकराकर स्विंग नहीं होगी और सीधा निकल जाएगी, लेकिन वो पूरी तरह गलत थे।