Advertisement

आग उगल रहे थे मिचेल स्टार्क, 'लॉर्ड' शार्दुल ने जड़ दिया थप्पड़ शॉट; देखें VIDEO

शार्दुल ठाकुर ने द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक बेहद खूबसूरत कट शॉट खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 09, 2023 • 17:00 PM
आग उगल रहे थे मिचेल स्टार्क, 'लॉर्ड' शार्दुल ने जड़ दिया थप्पड़ शॉट; देखें VIDEO
आग उगल रहे थे मिचेल स्टार्क, 'लॉर्ड' शार्दुल ने जड़ दिया थप्पड़ शॉट; देखें VIDEO (Shardul Thakur)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क अपनी आग उगलती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को डराते हैं। स्टार्क हरी पिच और लाल गेंद के साथ कई गुना ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं और ऐसा एक बार फिर देखने को मिला है। इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर स्टार्क ने अपनी लहराती गेंद के दम पर भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन इसके बाद जब स्टार्क का सामना लॉर्ड शार्दुल से हुआ तब वह फीके नज़र आए।

जी हां, शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने बड़ा जिगर दिखाकर बल्लेबाज़ी की। इसी बीच जब स्टार्क शार्दुल के सामने आए तब उन्होंने एक ऐसा चौका लगाया जिसे देखकर भारतीय फैंस का दिन बन चुका है। शार्दुल के बैट से यह शॉट भारतीय पारी के 54वें ओवर में देखने को मिला। स्टार्क ने ओवर की तीसरी गेंद शॉट और वाइड डिलीवर की थी। यहां शार्दुल ने जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाया और शानदार कट शॉट खेलकर चौका प्राप्त किया।

Trending


शार्दुल का यह शॉट देखकर ऐसा लगा मानो उन्होंने सिर्फ चौका नहीं जड़ा, बल्कि यह थप्पड़ शॉट खेलकर गेंदबाज़ को यह संदेश दिया कि वह उनकी पेस से डरने वाले नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले भी शार्दुल ने स्टार्क के खिलाफ एक खूबसूरत ड्राइव लगाकर चौका बटोरा था। इस मैच की बात करें तो शार्दुल और रहाणे मैदान पर बने हुए हैं। केएस भरत के रूप में भारतीय टीम को मैच के तीसरे दिन पहले ही ओवर में झटका लगा था, लेकिन अब शार्दुल और रहाणे की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 255 रन है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड


Cricket Scorecard

Advertisement