'इंडिया डिजर्व करता था हारना, कम से कम राउंड द विकेट आकर मुंह तोड़ते, कुछ गाली गलौज करते, एग्रेशन दिखाते': शोएब अख्तर
भारतीय टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर 10 विकेट से बेहद बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अब सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय टीम को खूब लताड़ रहे हैं और इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शोएब अख्तर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। शोएब का मानना है कि बड़े मैच में भारतीय टीम ने पहले ही हार मान ली थी। ब्लू आर्मी की तरफ से लड़ाई देखने को नहीं मिली।
शोएब अख्तर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इंडिया की हार पर अपनी राय रखते नज़र आए। शोएब ने कहा, 'इंडिया बहुत गंदा खेला है। वह हारना डिजर्व करता था। इंडिया ने बहुत गंदे तरीके से फेंटा खाया है। उनकी बॉलिंग बहुत बुरी तरह से एक्सपोज हुई है। इनके सारे कंडिशन फास्ट बॉलर हैं, अगर कंडिशन अच्छी होती है तो बॉलिंग करते हैं। इंडिया के पास कोई भी एक्स्ट्रा फास्ट बॉलर नहीं हैं। चहल उनका प्रॉपर स्पिनर है, लेकिन उन्हें पता नहीं क्यों नहीं खिला रहे। उनकी सेलेक्शन काफी कंफ्यूज है।'
Trending
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, 'हम इंडिया से मेलबर्न में मिलना चाहते थे, लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है। अब आप हमसे वैसे मिलने आ जाए, हम हाजिर हैं, लेकिन ये बात वर्ल्ड कप फाइनल के बाद होगी। यह इंडिया के लिए खराब दिन था। यहां अच्छी विकेट थी, लेकिन टॉस हारने के बाद उनके मुंह गिर गए थे। मेरा मानना है कि कम से कम इंडिया को लड़ना चाहिए था। कुछ नहीं हो रहा था तो राउंड द विकेट आकर मुंह तोड़ते, कुछ झगड़ा होता, एग्रेशन दिखाते। लेकिन इंडिया ने हाथ खड़े कर दिए।'
Embarrassing loss for India. Bowling badly exposed. No meet up in Melbourne unfortunately. pic.twitter.com/HG6ubq1Oi4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से
बता दें कि मैच में भारतीय टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही निराशाजनक रही। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद विराट कोहली(50) और हार्दिक पांड्या(63) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने 168 रन बनाए। इंग्लैंड को 20 ओवर में जीत हासिल करने के लिए 169 रन बनाने थे जिसे उन्होंने महज़ 16 ओवर में जोस बटलर(80) और एलेक्स हेल्स(86) की पारियों के दम पर आसानी से प्राप्त कर लिया।