विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगाया। विराट की सेंचुरी के बाद दुनियाभर से दिग्गज क्रिकेटर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी विराट की खुब तारीफ की है। लेकिन शोएब अख्तर ने विराट को चेतावनी देते हुए यह भी साफ कर दिया है कि सौ शतकों के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए बचे हुए 29 शतक उन्हें खुब परेशान करेंगे और इस दौरान विराट को फिटनेस से रिलेटिड समस्याओं का भी सामना करना होगा।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह विराट कोहली के बारे में बातचीत करते नज़र आए। पूर्व गेंदबाज़ ने विराट को चेतावनी देते हुए कहा, 'सौ शतको तक पहुंचने के लिए विराट के बचे हुए 29 सौ उन्हें निचोड़ कर रख देंगे। विराट खत्म हो जाएंगे लेकिन इसका विराट को कोई पछतावा नहीं होगा। विराट की बॉडी के हिस्से, हड्डी, पसलियां सब टूट जाऐंगे, लेकिन यह 29 सौ करना बेहद जरूरी है। ये वो सौ होंगे जो विराट को महानों में महान बना देंगे।'
शोएब अख्तर ने विराट के 71वें शतक पर बातचीत करते हुए भी अपना एक्सपर्ट ओपिनियन रखा। उन्होंने कहा, 'मुझे पहले पचास तक पुराने विराट नज़र नहीं आए, लेकिन जब उन्होंने सौ वाला दूसरा पचास लगाया तब मुझे पुराना विराट दिखा। उस समय लगा कि विराट मैदान पर खेल रहा है।' बता दें कि शोएब का मानना है कि विराट भारतीय टीम के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे क्योंकि टीम के पास पहले से ही वर्ल्ड क्लास ओपनर्स मौजूद हैं।