BBL 2022-23: बिग बैश लीग में काफी रोमाचंक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसमें बैट और बॉल की जंग नहीं बल्कि दो खिलाड़ी आपस में भिड़ते नज़र आए। यह घटना सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हेरिकेंस के मैच के दौरान घटी थी। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ डार्सी शॉर्ट और अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक में गर्मा गर्मी हुई थी।
होबार्ट हेरिकेंस की पारी के दौरान दूसरा ओवर नवीन उल हक करने आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। डार्सी गेंद को देखकर दौड़ रहे थे और इसी बीच वह गेंदबाज़ नवीन उल हक को देख नहीं सके। नवीन ने बल्लेबाज़ों को साइड देने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर हो गई।
Collision pic.twitter.com/HTKBo9keIR
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) December 23, 2022
इस घटना के दौरान नवीन उल हक नीचे गिर गए और बल्लेबाज़ से नाराज नज़र आए। लेकिन दूसरी तरफ डार्सी शॉर्ट का मानना था कि यहां उनकी नहीं बल्कि गेंदबाज़ की गलती है। यही कारण है दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को आंखें दिखाकर डराने की कोशिश की। हालांकि अच्छी बात यह रही कि यह मामला ज्यादा आगे नहीं गया और दोनों खिलाड़ी जल्द ही ठंडे हो गए।