Big Bash league: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां बीते शनिवार (24 दिसंबर) को होबार्ड हैरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला गया था। यह एक लो-स्कोरिंग मैच रहा जिसे होबार्ट ने 8 रनों से जीतकर अपने नाम किया। मैच भले ही होबार्ट ने जीता हो, लेकिन फैंस का दिल रेनेगेड्स के 20 वर्षीय खिलाड़ी जेक फ्रेजर ने एक सुपरमैच कैच पकड़कर अपने नाम किया। फ्रेजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
Jake Fraser-McGurk Catch: यह घटना होबार्ट की पारी के 9वें ओवर में घटी। डेविड मूडी गेंदबाजी कर रहे थे और शादाब खान ने उनके खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर जोरदार पुल शॉट लगाया था। यह गेंद हवा में थी जिसे देखकर सभी को लगा कि शादाब के खाते में छह रन जुड़ने वाले हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए फ्रेजर ने चीते सी तेज दौड़ लगाई और फिर किसी शिकारी की तरह गेंद को बाउंड्री के ऊपर हवा में लपककर अंदर फेंक दिया। इतना ही नहीं बेहद कम समय में वह मैदान के अंदर आए और यह कैच पूरा कर लिया।
