Shubman Gill Video: शुभमन गिल भारतीय टीम के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस से सभी का दिल जीता है, लेकिन वानखेड़े वनडे में वह फील्डिंग के दौरान कुछ खास नहीं कर सके। यहां उन्होंने दो आसान कैच टपकाए जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। मैदान के अंदर शुभमन गिल भी खुद से नाराज दिखे और इसी बीच वह गाली देते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना 30वें ओवर के दौरान घटी। गिल ने मोहम्मद शमी की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का कैच टपकाया था। यह गेंद बैट का किनारा लेकर एक अच्छी हाइट पर गिल के पास तक पहुंची थी, लेकिन यहां गिल गेंद लपकने में नाकाम हुए और आसान गेंद टपका बैठे। इस घटना के बाद शुभमन गिल स्लिप पर खड़े होकर गाली देते दिखे जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
बता दें कि शुभमन गिल ने सिर्फ मार्कस स्टोइनिस का ही नहीं बल्कि कैमरून ग्रीन का भी आसान सा कैच मिस कर दिया था। ग्रीन को कुलदीप यादव के ओवर में जीवनदान मिला था। हालांकि इसके बावजूद यह दोनों ही खिलाड़ी कुछ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके जिस वजह से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कैमरून ग्रीन 12 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मार्कस स्टोइनिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों ही खिलाड़ियों को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया।
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) March 17, 2023