इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का प्रिंस कहा जाता है। 24 वर्षीय गिल काफी कम समय में इंडियन क्रिकेट का एक बड़ा नाम बन गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें ये सब आसानी से मिला हो। गिल ने लंबे समय तक रनों का अंबार लगाया जिसके बाद अब वो भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। गिल लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है।
सोशल मीडिया पर भी गिल से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट फैंस गिल की रनों की भूख को देख सकते हैं। इस वायरल वीडियो में शुभमन गिल धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दौरान इंडियन ड्रेसिंग रूम के पास बिना बैट के प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
जी हां, ये घटना धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन घटी। इंग्लैंड की टीम 218 रन बनाकर समेट दी गई थी जिसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैदान पर बैटिंग करने गए। गिल नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं, ऐसे में उन्हें पता था कि अगर सलामी जोड़ी टूटती है तो उन्हें ही मैदान पर जाना होगा यही वजह है गिल बिना बैट के ड्रेसिंग रूम के पास प्रैक्टिस करते नजर आए। यही कारण अब फैंस गिल का फोकस और रनों की भूख देखकर काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Just Shubman Gill things#ShubmanGill pic.twitter.com/zZj0JJE1j0
— SG (@shubmansukoon) March 7, 2024