Advertisement

'This Is Bullshit', स्टीव स्मिथ ने शुभमन गिल के साथ खेला माइंड गेम; फिर आपा खो विकेट गिफ्ट कर बैठा बल्लेबाज़

Shubman Gill Wicket: सिडनी टेस्ट की पहली इनिंग में शुभमन गिल फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने यहां सिर्फ 20 रन बनाए।

Advertisement
'This Is Bullshit', स्टीव स्मिथ ने शुभमन गिल के साथ खेला माइंड गेम; फिर आपा खो विकेट गिफ्ट कर बैठा ब
'This Is Bullshit', स्टीव स्मिथ ने शुभमन गिल के साथ खेला माइंड गेम; फिर आपा खो विकेट गिफ्ट कर बैठा ब (Shubman Gill Wicket)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 03, 2025 • 12:40 PM

Shubman Gill And Steve Smith Fight: सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। फैंस को उम्मीद थी कि गिल इस मौके का खूब फायदा उठाएंगे और पहली इनिंग में एक बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और शुभमन गिल 64 बॉल का सामना करके सिर्फ 20 रन ही बना पाए और फिर अपना विकेट नाथन लियोन को गिफ्ट कर बैठे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 03, 2025 • 12:40 PM

दरअसल, सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने शुभमन गिल के साथ मैदान पर ऐसा माइंड गेम खेला कि ये यंग बैटर अपना आपा खो बैठा और फिर अपना विकेट भी फेंक गया। ये पूरी घटना भारतीय टीम की पहली इनिंग के 25वें ओवर में घटी। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

Trending

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल को स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ माइंड गेम खेलते हुए स्लेज करते हैं। वो शुभमन गिल को परेशान करते हुए बोलते हैं कि 'ये बकवास है।' ऐसा तब होता है जब शुभमन गिल नाथन लियोन को खेलने के लिए अपना टाइम ले रहे होते हैं।

स्टीव स्मिथ के मुंह से कड़वे शब्द सुनकर शुभमन गिल भड़क जाते हैं जिसके बाद वो उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहते हैं कि 'तुम भी अपना टाइम ले सकते हो। तुम्हें कोई कुछ नहीं बोलेगा।' यहां शुभमन गिल अपनी एकाग्रता खो देते हैं। यही कारण होता है कि वो अगली बॉल पर नाथन लियोन को आगे बढ़कर डिफेंड करने जाते हैं और यहां अपने बैट का ऐज देकर स्लिप पर स्टीव स्मिथ को आसान कैच थमा बैठते हैं। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर सिडनी टेस्ट में भी फ्लॉप हुआ है। भारतीय टीम पांचवें टेस्ट की पहली इनिंग में 72.2 ओवर ही खेल पाई और महज़ 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को भी बहुत अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उन्होंने भी दिन का खेल खत्म होने तक 3 ओवर में 9 रन बनाकर अपना एक विकेट खो दिया।

Advertisement

Advertisement