Shubman Gill 98M Six: इंडिया और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला एक बार फिर गरजा। उन्होंने 39 बॉल पर नाबाद 58 रनों की तूफानी पारी खेली और इसी बीच एक मॉन्स्टर छक्का मारकर अपने ट्रोलर्स को भी विराट कोहली के अंदाज में करारा जवाब दिया।
मॉन्स्टर छक्का मारकर किया ये इशारा
शुभमन गिल ने इंडिया की इनिंग के 15वें ओवर में 98 मीटर का लंबा छक्का मारा। जिम्बाब्वे के लिए ये ओवर ब्रायन बेनेट कर रहे थे जिनकी दूसरी गेंद पर गिल ने आगे बढ़कर डीप मिड विकेट की और गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा था। ये एक बड़ा छक्का था जिसके बाद कैप्टन गिल जोश में दिखे और उन्होंने अपने हाथों से मुंह बंद रखने का इशारा किया। संभवत वो यहां अपने ट्रोलर्स को ये इशारा कर रहे थे, क्योंकि हमेशा से ही उन्हें एक धीमी गति से बैटिंग करने वाला खिलाड़ी कहा जाता रहा है।
— hiri_azam (@HiriAzam) July 13, 2024