Smriti Mandhana ने फिर जीता दिल, नन्ही फैन को दिया ये खास तोहफा; देखें VIDEO
IND vs PAK मैच के बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी एक नन्ही फैन से मुलाकात करते हुए उन्हें एक खास और यादगार तोहफा दिया।
श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) खेला जा रहा है जिसका दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बीते शुक्रवार (19 जुलाई) को खेला गया था। इस मैच में इंडियन टीम ने बेहद आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल की जिसके बाद टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी एक नन्ही फैन से मुलाकात करते हुए उन्हें एक खास और यादगार तोहफा दिया।
स्मृति मंधाना ने जीता दिल
Trending
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से स्मृति मंधाना का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपनी नन्ही फैन आदिशा हेराथ (Adeesha Herath) से मुलाकात करती नज़र आईं।
आदिशा इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच देखने मैदान पर आईं थी जहां उन्हें स्मृति से मिलने का मौका मिला और इतना ही नहीं, इस मुलाकात के दौरान स्मृति ने उन्हें एक फोन भी गिफ्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्मृति अपनी नन्ही फैन से मिलने के बाद उन्हें ये खास तोहफा देकर उनका दिन बना देती हैं।
Adeesha Herath's love for cricket brought her to the stadium, despite all the challenges. The highlight of her day? A surprise encounter with her favorite cricketer, Smriti Mandhana, who handed her a mobile phone as a token of appreciation
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 20, 2024
pic.twitter.com/iqgL2RNE9v
आपको बता दें कि आदिशा अपनी मां के साथ मैदान पर इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने आईं थी। उन्होंने ये बताया कि 'हमारी मुलाकात टीम इंडिया की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना से हुई और उन्होंने मेरी बेटी को फोन गिफ्ट दिया। ये सब अचानक से हुआ और मेरी बेटी काफी भाग्यशाली रही कि उन्हें ये गिफ्ट मिला।' ये भी जान लीजिए कि आदिशा की फेवरेट महिला क्रिकेट कोई और नहीं बल्कि स्मृति मंधाना ही हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ चमकी स्मृति मंधाना
गौरतलब है कि एशिया कप 2024 में भारत के पहले मैच में स्मृति मंधाना का बल्ला गरजा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में 31 बॉल पर 45 रनों की शानदार पारी खेली। इंडिया 109 रनों के एक आसान टारगेट का पीछा कर रही थी जिसे मंधाना की 45 रन और शेफाली वर्मा की 40 रन की पारी ने और भी आसान बना दिया। इंडिया ने ये मैच 14.1 ओवर में 109 रन का लक्ष्य हासिल करके एक तरफा जीता।