IPL 2022 में Sunrisers Hyderbad का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद अब SRH की टीम काफी रिलेक्स नज़र आ रही है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले सनराइजर्स के खेमे से एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पुरन (Nicholas Pooran) मस्तमौला अंदाज में हिंदी गाना गाते नज़र आ रहे हैं।
निकोलस पुरन का यह वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पुरन अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस गोपाल के साथ बैठकर हिंदी गाना 'तू जाने ना' गाते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि यह सांग बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणबीर कपूर और बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ की हिट मूवी 'अजब प्रेम की गज़ब कहानी' का है।
गौरतलब है कि एसआरएच की टीम ने निकोलस पूरन को मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन ये कैरैबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ अब तक अपने काम से अपने नाम को जस्टिफाई नहीं कर सका है। पूरन ने अब तक टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी करते हुए 0, 34 और 5 का स्कोर बनाया है।
West Indian Idol. @nicholas_47 @ShreyasGopal19 #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/dzJUk6DLmH
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 10, 2022