Watch - Suryakumar Yadav, Hardik Pandya and others sing 'Bheegi Bheegi' after 2nd ODI win in Colombo (Image Source: Google)
भारतीय टीम ने 20 जुलाई को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका को एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी बल्ले से अच्छे हाथ दिखाते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली।
इस बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को बॉलीवुड की फिल्म गैंगस्टर का गाना "भीगी-भीगी सी है रातें" गाता हुआ पाया गया। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें ये सभी खिलाड़ी होटल के एक कमरे में बैठकर गाना गाते हुए मजे कर रहे हैं।