Suryakumar Yadav Helicopter Shot: आईपीएल 2022 के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 152 रनों की जरुरत है। इस मैच में मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर बैंगलोर के गेंदबाज़ों के आगे ताश के पत्तों की तरह उड़ गया था, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम को संभाला। इस दौरान उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए कई शानदार शॉट्स खेले, जिसके बीच एक हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला और अब इसी शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए पचास रन जोड़े थे, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद मुंबई ने अपने पांच विकेट महज 29 रनों की अंदर ही गंवा दिए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव पारी के अंत तक मैदान पर बने रहे और लगातार ही रन बनाते रहे। सूर्यकुमार यादव ने मैदान के हर कोने में शॉट्स खेले और इसी बीच उनके बल्ले से एक हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला।
ये अद्भूत छक्का एमआई की पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला। सूर्यकुमार यादव अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके थे और शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे। मुंबई की टीम को यहां से बड़े शॉट्स की दरकार थी, इसलिए इस बल्लेबाज़ ने सिराज को निशाने पर लिया और खूबसूरत हेलीकॉप्टर जड़ दिया। सूर्या ने यह छक्का सिराज के ओवर की पांचवीं बॉल पर जड़ा था, जो कि 98 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा।
Surykumar Yadav's helicopter shot #IPL2022 #RCBvsMI pic.twitter.com/XYYMGkS1H8
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 9, 2022